Home » नक्सली कमांडर पुलिस के सामने किया सरेंडर, 5 लाख का ईनाम था घोषित
छत्तीसगढ़

नक्सली कमांडर पुलिस के सामने किया सरेंडर, 5 लाख का ईनाम था घोषित

कांकेर। नक्सली कमांडर ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया है। नक्सली ओडिशा बॉर्डर पर सक्रिय था। आत्मसमर्पित नक्सली कमांडर रैंक का होने के कारण इस पर 5 लाख रुपये का ईनाम घोषित था।

पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार पुर्नवास नीति से प्रभावित होकर नक्सली चंदन दर्रो उर्फ जीवन ने आत्मसमर्पण किया है।

आत्मसमर्पित नक्सली सीपीआई माओवादी संगठन अंतर्गत प्रतिबंधित माओवादी संगठन बरगढ़, बलांगीर, महासमुन्द डिवीजन अंतर्गत महासमुन्द पीपीसीएम संगठन में वर्ष 2008 से सक्रिय था। कमांडर रैंक का होने के कारण उक्त माओवादी पर 5 लाख रुपये का ईनाम घोषित था।