रायपुर/जगदलपुर/कांकेर। पिछले दिनों हुई दो अलग-अलग मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने 30 नक्सलियों को ढेर किया था। बीजापुर में बड़े नक्सल कैडर को मार गिराने में जवानों ने सफलता पाई थी। बीजापुर मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने कुल 26 नक्सलियों को मार गिराया है। इसमें 14 महिला समेत 12 पुरुष नक्सली शामिल हैं। कुल 26 नक्सलियों के शव समेत आधुनिक हथियार मुठभेड़ स्थल से बरामद किये गये हैं। इनमें AK 47, स्नाईपर एसएलआर, इंसास रायफल, 303 रायफल नक्सलियों के निर्मित रॉकेट लांचर, बीजीएल लॉंचर हथियार एवं विस्फोटक सामान शामिल हैं।
बीजापुर में 26 में से 18 नक्सलियों की हुई शिनाख्त- मारे गए नक्सलियों में 9 पीपीसीएम , 1 DVCM 8 लाख इनामी और 8 एसीएम 5-5 लाख के इनामी शामिल हैं। बाकि 8 नक्सलियों का शिनाख्त की जा रही है।
0 18 नक्सलियों की हुई शिनाख्त
- सीतो कड़ती, निवासी मुण्डेर थाना मिरतुर, पदनाम – डीव्हीसीएम पश्चिम बस्तर डिवीजन, ईनाम 8 लाख
- सुकई हपका, निवासी काकेकोरमा थाना बीजापुर, पदनाम-एसीएम, 5 लाख इनाम
- सुक्की पूनेम, निवासी पुसनार थाना गंगालूर, एसीएम, पश्चिम बस्तर डिवीजन, 5 लाख इनाम
- कांती लेकाम, निवासी पेददापाल, पदनाम- एसीएम, पश्चिम बस्तर डिवीजन, 5 लाख इनाम
- मधु कुंजाम, निवासी रामपुर थाना गंगालूर, पदनाम- एसीसम, पश्चिम बस्तर डिवीजन, 5 लाख इनाम
- सुखराम ओयाम, निवासी मिरतुर थाना मिरतुर, पदनाम- एसीएम, पश्चिम बस्तर डिवीजन,इनाम 5 लाख
- कोसी पूनेम, निवासी कोकरा थाना बीजापुर, पदनाम-पीपीसीएम, प्लाटून नम्बर 13, 5 लाख इनाम
- वागा, निवासी बेचापाल थाना मिरतुर, पदनाम- पीपीसीएम, प्लाटून नम्बर 13, 5 लाख इनाम
- बुधरू पूनेम, निवासी मुनगा थाना गंगालूर, पदनाम-पीपीसीएम, प्लाटून नम्बर,13, 5 लाख इनाम
- आयते हेमला, निवासी कोकरा थाना बीजापुर, पदनाम- PLGA Platoon Member, प्लाटून नम्बर-13, 5 लाख इनाम
- लच्छी पूनेम, निवासी डोडीतुमनार थाना गंगालूर, पदनाम- PLGA Platoon Member, प्लाटून नम्बर-13, 5 लाख इनाम
- जुगनी, निवासी भैरमगढ़, पदनाम- PLGA Platoon Member, प्लाटून नम्बर-13, 5 लाख इनाम
- सरिता निवासी बेलमनेण्ड्रा थाना आवापल्ली, पदनाम- PLGA Platoon Member, प्लाटून नम्बर-13, ईनाम 5 लाख इनाम
- नन्दा, निवासी मुतवेंडी थाना गंगालूर, पदनाम- PLGA Platoon Member, प्लाटून नम्बर-13, 5 लाख इनाम
- .जितेन्द्र निवासी फरसेगढ क्षेत्र, पदनाम- PLGA Platoon Member, प्लाटून नम्बर-13, 5 लाख इनाम
- मोटू पोड़ियामी, निवासी हकवा, थाना मिरतुर, पदनाम- PLGA Platoon Member, प्लाटून नम्बर-13, 5 लाख इनाम
- लखमा ओयाम, निवासी पीड़िया थाना गंगालूर, पदनाम- PLGA Platoon Member, प्लाटून नम्बर-13, 5 लाख इनाम
- मंगू ओयाम, निवासी पीड़िया थाना गंगालूर पदनाम- PLGA Platoon Member, प्लाटून नम्बर-13, ईनाम 5 लाख इनाम
कांकेर में मारे गये दो नक्सलियों की हुई शिनाख्त
- नक्सली मिलिट्री कंपनी नम्बर 5 सदस्य लोकेश हेमला , 8 लाख का इनाम
- जगत उर्फ गगन प्लाटून नम्बर- 17/ किसकोड़ो एलओएस सदस्य, 2 लाख का इनाम
- 2 की पहचान बाकी
बीजापुर से बरामद हथियार एवं अन्य सामग्री-
- 1 नग एके 47 रायफल , 2 मैगजीन, 36 नग कारतुस
- 1 नग स्नाईपर एसएलआर रायफल, 4 मैगजीन,04 नग कारतुस
- 1 नग इंसास रायफल, 1 नग मैगजीन, 1 नग कारतुस
- 3 नग 303 रायफल, 4 मैगजीन, 64 नग कारतुस
- 1 नग 315 बोर रायफल, 1 मैगजीन, 40 नग कारतुस
- 2 नग 12 बोर गन, 40 सेल
- 1 नग बीजीएल रॉकेट लांचर बड़ा मय स्टेण्ड, 9 नग बीजीएल सेल, स्पेंटल-15 नग बड़ा
- 3 नग बीजीएल रॉकेट 5 नग सेल, स्पेंटल-26 नग छोटा
- 6 नग सिंगल शार्ट
- इसके अलावा कई लोडिंग राइफल, आईईडी भारी मात्रा में कारतुस एवं गोला-बारूद सामग्री
- नक्सली वर्दी, माओवादी साहित्य, बैटरी, रेडियो, मल्टीमीटर, मेडिकल किट, डेटोनेटर, कार्डेक्स वायर, दवाइयां एवं दैनिक उपयोग की सामग्री
कांकेर से बरामद हथियार व अन्य सामग्री-
घटना स्थल से 1 एसएलआर, 1 नग 303 रायफल ऑटोमटिक, सेमीऑटोमटिक सहित गोला बारूद व अन्य नक्सल सामग्री बरामद
शहीद जवान को दी गई श्रद्धांजलि – मुठभेड़ में डीआरजी बीजापुर के आरक्षक राजूराम ओयाम, बहादुरी से लड़ते हुए वीरगति को प्राप्त हुए । जवान के पार्थिव शरीर जिला मुख्यालय लाया गया । 21 मार्च को नए पुलिस लाइन स्थित वाटिका में श्रद्धांजलि दी गई।