Home » नक्सलियों ने की ग्रामीण की हत्या, जांच में जुटी पुलिस
छत्तीसगढ़

नक्सलियों ने की ग्रामीण की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

सुकमा। प्रदेश में लगातार पुलिस और सुरक्षाबलों की कार्रवाई से नक्सलियों में भय का माहौल बन गया है। जिसका ताजा मामला सुकमा में देखने को मिला। जहां एक ग्रामीण को नक्सलियों ने मार डाला है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

सुकमा पुलिस ने कहा कि सुकमा में नक्सलियों ने चिंतागुफा पुलिस थाने के अंतर्गत आने वाले पेंटापाड़ गांव में बीती रात 65 वर्षीय कलमू हिड़मा नामक ग्रामीण की हत्या कर दी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। कलमू हिड़मा पूर्व विधायक मनीष कुंजाम के छोटे ससुर थे। नक्सलियों द्वारा ससूर की हत्या पर पूर्व विधायक मनीष कुंजाम ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हिंसा से हिंसा ही बढ़ेगी।

Search

Archives