Home » सुरक्षा बलों के कैंप पर नक्सलियों ने की अंधाधुंध फायरिंग, जवाबी कार्रवाई के बाद जंगल की ओर भागे
छत्तीसगढ़

सुरक्षा बलों के कैंप पर नक्सलियों ने की अंधाधुंध फायरिंग, जवाबी कार्रवाई के बाद जंगल की ओर भागे

बीजापुर। नक्सलियों द्वारा सुरक्षाबलों के कैंप पर हमला किए जाने की खबर है। गुरुवार की देर शाम नक्सलियों ने सुरक्षाबलों के कैंप पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर की। जवानों द्वारा भी जवाबी कार्रवाई की गई। कुछ समय बाद माओवादी मौके से भाग निकले। हालांकि दोनों तरफ से हुई गोलाबारी में कोई हताहत नहीं हुए हैं।

दरअसल जिले के नक्सल प्रभावित इलाके चिन्नागेल्लूर में सुरक्षाबलों का कैंप स्थित है। गुरुवार की देर शाम जंगल की तरफ से अचानक भारी संख्या में नक्सली कैंप के नजदीक पहुंच गए थे। उन्होंने कैंप पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। साथ ही देसी रॉकेट लॉन्चर भी दागे। इसके बाद कैंप में मौजूद जवानों ने भी मोर्चा संभाला और नक्सलियों की गोलियों का मुंहतोड़ जवाब दिया। 25-30 मिनट तक चली इस गोलीबारी के बाद नक्सली जंगल की ओर भाग गए। हालांकि मामले की अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।