बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों की लगाई 5 किलो की आईईडी और स्पाइक्स को बरामद किया है। जवानों को नुकसान पहुंचाने के मंसूबे से नक्सलियों ने इसे जमीन में दबा रखा था। बीडीएस की टीम ने इसे मौके पर ही डिफ्यूज कर दिया है।
मामला जिले के गंगालूर थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, मुतवेंडी कैंप से डीआरजी, कोबरा 202, सीआरपीएफ 85 बटालियन और बीजापुर की बीडीएस टीम एरिया डोमिनेशन के लिए निकली थी। इसी दौरान मुतवेंडी के आगे नक्सलियों ने पगडंडी रास्ते में जवानों को नुकसान पहुंचाने स्पाइक्स होल बनाकर रखा हुआ था। जिसे जवानों ने बरामाद किया। वहीं कुछ दूरी पर 5 किलो की एक आईईडी भी प्लांट कर रखी थी। जिस भी बीडीएस की टीम ने बरामद कर लिया। आईईडी को मौके पर ही डिफ्यूज कर दिया गया। जवानों ने नक्सलियों के मंसूबों को नाकाम कर दिया। बताया जा रहा है कि जवान इलाके में लगातार सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं।