बीजापुर। नक्सलियों और सुरक्षा बलों की मुठभेड़ के बाद एक बार फिर बड़ी घटना सामने आई है। नक्सल प्रभावित क्षेत्र बीजापुर में नक्सलियों ने भाजपा नेता पर जानलेवा हमला कर मौत के घाट उतार दिया। घटना के बाद से क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
मिली जानकारी के अनुसार जनपद सदस्य और सहकारिता प्रकोष्ठ समिति के संयोजक तिरूपति कटला शादी समारोह में शामिल होने गए हुए थे। जहां नक्सलियों ने प्राणघातक हमला किया, जिसमें गंभीर रूप से घायल होने की वजह से उनकी मौत हो गई। घटना तियानार थाना क्षेत्र में हुई। नक्सलियों के स्माल एक्शन की टीम ने घटना को अंजाम दिया है। गौरतलब है कि गृहमंत्री ने नक्सलियों से बातचीत करने की पहल की थी। इस बीच माओवादिया ने जनपद सदस्य और सहकारिता प्रकोष्ठ समिति के संयोजक तिरूपति कटला पर धारदार हथयार से हमला कर हत्या कर दी। तिरूपति कटला शादी समारोह में शामिल होने तोयनार गांव गए हुए थे, जहां समारोह से निकलते वक्त नक्सलियों ने इस घटना को अंजाम दिया है।