बीजापुर। सुरक्षाबल के जवानों ने एक फिर से नक्सलियों के मंसूबों को विफल कर दिया है। नक्सलियों द्वारा मुतवेंडी के पास लगाये गए आईईडी को बरामद कर उसे निष्क्रिय कर दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार गंगालुर थाना क्षेत्र के मुतवेंडी कैम्प से सीआरपीएफ की टीम एरिया डॉमिनेशन व डिमाइनिंग ड्यूटी पर निकली थी। इस दौरान मुतवेंडी कैम्प से 20 मीटर की दूरी पर नक्सलियों के द्वारा प्लांट किए गए पांच किलो का आईईडी बरामद किया गया। जवानों ने बरामद कर सीआरपीएफ 85 बटालियन बीडी टीम द्वारा आईईडी को मौके पर निष्क्रिय कर दिया गया।
पुलिस पार्टी को नुकसान पहुंचाने की नीयत से नक्सलियों द्वारा प्रेशर स्विच सिस्टम से आईईडी लगाया गया था। जवानों की सूझबूझ व सतर्कता से समय पर आईईडी बरामद कर उसे डिफ्यूज किया गया।