Home » पुलिस जवानों को देखते ही नक्सलियों ने शुरू कर दी फायरिंग, जवाबी कार्रवाई में एक नक्सली ढेर
छत्तीसगढ़

पुलिस जवानों को देखते ही नक्सलियों ने शुरू कर दी फायरिंग, जवाबी कार्रवाई में एक नक्सली ढेर

गरियाबंद। पुलिस और माओवादी के बीच हुई फायरिंग में एक नक्सली ढेर हो गया। मौके से पुलिस ने दो रायफल व भारी मात्रा में नक्सली सामग्री बरामद की है।
दरअसल, पुलिस कप्तान अमित तुकाराम काम्बले को बोरई थाना क्षेत्र के ईकावरी जंगल क्षेत्र में माओवादियों के होने की सूचना मिली थी।

मुखबिर की सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डीसी पटेल के मार्गदर्शन और अनुविभागीय अधिकारी मैनपुर अनुज कुमार के पर्यवेक्षण पर पुलिस जंगल क्षेत्र में रवाना हुई थी। माओवादी पहले से ही घात लगाकर जंगल में बैठे थे। पुलिस टीम को देखते ही माओवादियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोलियां बरसानी शुरू कर दी। इसके बाद नक्सली घने जंगल की ओर भाग गए।

पुलिस सर्चिंग टीम द्वारा घटनास्थल का सर्च करने पर एक वर्दीधारी नक्सली, एक राइफल, एक बीजीएल हथियार के साथ अन्य नक्सली सामग्री बरामद हुई।