Home » खाद्य निरीक्षक के सूने आवास से नगदी सहित लगभग नौ लाख की हुई चोरी
छत्तीसगढ़

खाद्य निरीक्षक के सूने आवास से नगदी सहित लगभग नौ लाख की हुई चोरी

कोरबा। जिले में शासकीय अधिकारी – कर्मचारियों के लिए बनी कालोनी में शातिर चोरों सुनेपन का फायदा उठाकर एक के बाद एक छह मकान में धावा बोल दिया। इसी क्रम में वे खाद्य निरीक्षक के घर से दो लाख नगदी सहित लगभग नौ लाख रूपए कीमती सोने-चांदी के आभूषण लेकर फरार हो गए, जबकि पांच अन्य मकानों से भी कीमती सामानों की चोरी हुई है। घटना के बाद से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है।

मिली जानकारी के अनुसार पाली थानांतर्गत केराझरिया में सरकारी अधिकारी- कर्मचारियों के लिए आवासीय परिसर का निर्माण कराया गया है। इस आवासीय परिसर में विभिन्न विभाग के अधिकारी व कर्मचारी निवास करते हैं। कालोनी में रहने वाले कई परिवार रक्षाबंधन का पर्व मनाने गृहग्राम गए हुए थे। उनके मकानों में ताला लटक रहा था। जिसका फायदा उठाते हुए सोमवार की रात चोरों ने धावा बोल दिया। शातिर चोर एक के बाद एक छह मकान में चोरी की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। जिसकी जानकारी कालोनीवासियों को मंगलवार की सुबह लगीं।

एक ही रात छह मकान में चोरी से कालोनीवासियों के होश उड़ गए। जिसकी जानकारी उन्होंने मकान मालिकों को दी। बताया जा रहा है कि जिन घरों में चोरी हुई है, उनमें एक आवास जी/3 में रहने वाले खाद्य निरीक्षक सुरेंद कुमार लांझी का है। वे 17 अगस्त से परिवार सहित त्यौहार मनाने गृहग्राम कवर्धा गए थे। उन्होंने देर शाम थाना पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज करा दी है, जबकि पांच अन्य मकानों में तहसील कार्यालय के कर्मचारी निवास करते हैं। उनके मकान से भी कीमती सामान की चोरी हुई है। उनके पाली लौटने पर चोरी गए सामान का खुलासा हो सकेगा। गौरतलब है कि कालोनी में चोरी की दूसरी बार वारदात हुई हैं। इससे पहले भी चार घरों के ताले टूटे थे, जिसमे अब तक आरोपी पकड़ से दूर हैं।

Search

Archives