बिलासपुर। जिले के कोटा थाना क्षेत्र में विवाह के तीसरे दिन नव विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि उसके पास से सुसाइड नोट मिला है, जिसमें वो अपनी मर्जी से आत्महत्या करने और परिवारवालों को परेशान नहीं करने की बात कही है।
जानकारी मिली है कि विवाह के बाद नवब्याहता अपने मायके आई थी। इसी दौरान टाइलेट में खुदकुशी कर ली। इधर पुलिस सूत्रों कि माने तो ग्राम अमाली की रहने वाली लक्ष्मी भैना 23 की शादी बीते 15 अप्रैल को हुई थी, वही बारात जांजगीर-चांपा जिले के ग्राम कोसा से आई थी। इधर शादी के बाद दूसरे दिन सुबह विदाई हुई तो उसके साथ बुआ और मामी भी साथ गई थी। उसी शाम मायके वाले उसे लेने के लिए जांजगीर गए, जिसके बाद रात को उसे लेकर गांव आ गए। इधर रातभर युवती अपने मायके में थी, वही 17 अप्रैल की सुबह वो सोकर उठी, तब सब कुछ ठीक था। वह घर के पीछे बाड़ी में बने टायलेट की तरफ गई थी, पर काफी देर तक वो घर नहीं आई। तब परिजन टायलेट की तरफ उसे देखने गए, जहां अंदर में युवती की लाश फांसी के फंदे पर लटक रही थी।