Home » अलग-अलग तीन जगहों पर NIA की दबिश
छत्तीसगढ़

अलग-अलग तीन जगहों पर NIA की दबिश

बीजापुर।  राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की टीम ने अलग-अलग तीन जगहों पर दबिश दी। टीम संदिग्ध लोगों से पूछताछ कर रही है। वहीं, टीम ने वहां से कुछ सामग्री भी बरामद की है। हालांकि इसकी अभी आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हुई है।

सूत्रों के मुताबिक, एनआईए की टीम ने सुबह पांच बजे बीजापुर जिले के भैरमगढ़, तर्रेम व आवापल्ली में दबिश दी है। नक्सल मामलों से जुड़े कुछ संदिग्ध लोगों के यहां छापेमारी की गई है। कुछ संदिग्ध लोगों से पूछताछ किये जाने खबर है। एनआईए की टीम ने वहीं दबिश दी है, जो नक्सलियों को प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से मदद पहुंचाते हैं।
बताया जा रहा है कि NIA की टीम ने बीजापुर जिले में चार जगहों में दबिश दी है, लेकिन अभी तीन जगहों की ही जानकारी सामने आई है। जबकि एक अन्य जगह का नाम पता नहीं लग पाया है। वहीं, इस मामले को लेकर अभी आधिकारिक रूप से पुष्टि नहीं की गई है। बता दें एनआईए की टीम ने सप्ताहभर पहले सुकमा जिले में भी छापा मारा था। इसके अलावा सुकमा से लगे पड़ोसी राज्य ओडिशा के मलकानगिरि में भी छापेमार कार्रवाई की गई थी। वहीं नक्सल मामले में कुछ लोगों को गिरफ्तार भी किया गया था।

Search

Archives