Home » नीलगाय का शिकार : तीन आरोपी गिरफ्तार, फरार एक आरोपी की तलाश जारी
छत्तीसगढ़

नीलगाय का शिकार : तीन आरोपी गिरफ्तार, फरार एक आरोपी की तलाश जारी

कबीरधाम। वन परिक्षेत्र सहसपुर लोहारा के जंगल में एक नीलगाय का शिकार किया है। मामले में विभाग ने तीन आरोपी को गिरफ्तार किया है, एक अन्य आरोपी फरार है। सहसपुर लोहारा के उप वनमंडलाधिकारी अनिल साहू ने बताया कि ग्राम मोहनपुर के निवासी प्रताप नेताम पिता मेहतर नेताम के निवास पर दबिश दी गई। तलाशी के दौरान प्रताप के घर के अंदर से जंगली जानवर का मांस, औजार समेत अन्य सामान बरामद किया गया।

पूछताछ के दौरान प्रताप ने बताया कि उसके साथ मुंशी यादव पिता जनार्दन यादव, अनिल नेताम पिता गोकर्ण नेताम, विश्वनाथ पिता महावीर ने जंगली जानवर की शिकार को अंजाम देने मोहनपुर परिसर से लगे जंगल पीएफ 258 में करंट तार बिछाकर नीलगाय का शिकार किया।
इसके छोटे-छोटे टुकड़े कर आपस में बांट लिया।
शिकार में प्रयुक्त टंगिया को अनिल की निशानदेही पर उसके घर से बरामद किया है। जांच के दौरान आरोपियों की निशानदेही पर जंगल के भीतर से उन स्थानों को दिखाया गया, जहां पर करंट फैलाने के लिए प्रयुक्त तार को छिपाया था। आरोपियों के खिलाफ वन्यप्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा के तहत कार्रवाई की गई। विभाग ने आरोपी प्रताप, मुंशी, अनिल को गिरफ्तार कर जिला जेल कवर्धा में रिमांड पर भेज दिया है। वहीं एक अन्य आरोपी विश्वनाथ पिता महावीर फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है। मामले की जांच जारी है।