Home » रिसदी बायपास मार्ग पर गोढ़ी मोड़ के पास पलटा ट्रेलर, कोई हताहत नहीं
छत्तीसगढ़

रिसदी बायपास मार्ग पर गोढ़ी मोड़ के पास पलटा ट्रेलर, कोई हताहत नहीं

कोरबा। शुक्रवार की सुबह लगभग 11ः00 बजे उरगा से बालकों की ओर आ रहा एक ट्रेलर गोढ़ी मोड़ से आगे बाईपास रोड पर अचानक सड़क से उतरकर नाले में पलट गया। वाहन के ड्राइवर ने बताया कि ट्रेलर का स्टेरिंग अचानक जाम होने की वजह से घटना घटी। इस घटना में किसी के भी हताहत होने की कोई जानकारी नहीं है। बताया जा रहा है कि ट्रेलर बालकों के एक पार्षद की है, जो राखड़ परिवहन में लगी है।

Search

Archives