Home » अब थर्मल ड्रोन कैमरे से होगी हाथियों पर पैनी नजर, वन विभाग ने मुख्यालय को भेजा प्रस्ताव
कोरबा छत्तीसगढ़

अब थर्मल ड्रोन कैमरे से होगी हाथियों पर पैनी नजर, वन विभाग ने मुख्यालय को भेजा प्रस्ताव

कोरबा। हाथियों से होने वाली जनहानि को रोकने के लिए वन विभाग एक पहल करने जा रही है। हाथियों की निगरानी अब हाइटेक तरीके से की जाएगी, जिससे हाथियांे को आसानी से ट्रेस किया जा सकेगा। हाथी कौन से पल किस जगह पर है इसे इस हाइटेक तकनीक से पता लगाकर ग्रामीणों को अलर्ट किया जा सकेगा। इसके लिए विभाग थर्मल ड्रोन कैमरा का इस्तेमाल करेगा। विभाग की ओर से इसके लिए मुख्यालय को प्रस्ताव भेज दिया गया है। विभाग का मानना है कि थर्मल ड्रोन कैमरे से हाथियों की यथास्थिति को जाना जा सकता है। इससे ग्रामीणों को अलर्ट किया जा सकेगा साथ ही उन्हें समय रहते सुरक्षित स्थानों पर ले जाया जा सकता है।

हाथी चंद मिनट में ही कई किलोमीटर का सफर तय कर लेते हैं और ऐसे में हाथी घने जंगलों में छिप जाते हैं। जिससे इन हाथियों को निगरानी कर पाना विभाग के लिए चुनौती से कम नहीं होती। यही वजह है कि अब हाथियों की निगरानी दिन व रात में भी आसमान से सीधे करने की तैयारी कर रहा है। इसके लिए वन विभाग थर्मल ड्रोन कैमरा खरीदने का प्रस्ताव बनाकर वन मुख्यालय को भेज दिया है। वर्तमान में विभाग द्वारा सामान्य ड्रोन कैमरे का इस्तेमाल किया जा रहा है। इसका इस्तेमाल केवल दिन के समय ही हो पाता है। थर्मल ड्रोन कैमरे में खास बात ये है कि ये कैमरा रात के अंधेरे में भी घने जंगलांे के बीच छिपे हाथियों को ट्रैस कर लेगा।