Home » साप्ताहिक बाजार में युवक पर चाकू से हमला, मौत
छत्तीसगढ़ दंतेवाड़ा

साप्ताहिक बाजार में युवक पर चाकू से हमला, मौत

दंतेवाड़ा- क्षेत्र में साप्ताहिक बाजार में चाकूबाजी की घटना हुई। यहां एक युवक ने बीच बाजार में  व्यापारी का चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। जिसकी इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार दंतेवाड़ा नगर पालिका क्षेत्रांतर्गत कतियाररास में हर बुधवार को साप्ताहिक बाजार लगता है। बाजार में सभी लोग खरीददारी करने में मशगूल थे। वहीं बाजार में दुकानदारी करने पहुंचे एक युवक साहिल 20 वर्ष का साथी व्यापारी छोटू के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। जिससे गुस्से में आकर छोटू ने अपने पास रखे धारदार चाकू से साहिल पर वार कर दिया । साहित के पीठ और जांघ तथा शरीर के विभिन्न अंगों में चाकू से वार करने से खून काफी बह रहा था। जिसे लोगों की मदद से अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी वहां से फरार हो गया। जानकारी होने पर पुलिस ने मौके पर पहुंची और मामले की जांच कर रही है।

Search

Archives