Home
छत्तीसगढ़

सरगुजा: अम्बिकापुर में दो अलग-अलग काॅलेजों की लड़कियो के दो गुटों में झड़प हो गई। दोनों गुटों में जमकर हाथापाई हुई। लड़ाई किस बात पर हुई अभी पता नहीं चल सका है।
जानकारी के अनुसार राजीव गांधी पीजी काॅलेज की कुछ छात्राएं काॅलेज परिसर स्थित हाॅकी स्टेडियम मे बैठी हुई थीं । इसी बीच सांई काॅलेज की छात्राएं वहां पहुंच गई। फिर दोनों गुटों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि दोनों गुटों मंे मारपीट शुरू हो गया और एक दूसरे को बाल खींचकर तथा लात धूसों से मारना शुरू कर दिये । वहां मौजूद अन्य छात्र-छात्राओं ने मामले को सुलझाने की कोशिश की लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। फिलहाल यह विवाद क्यों हुई अभी तक इसका पता नहीं चल सका है।

कई दिनों से चल रहा था विवाद

वहीं पीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ एसएस अग्रवाल ने कहा कि मारपीट की सूचना पर वे हॉकी स्टेडियम में पहुंचे थे, वहां साईं कॉलेज की लड़कियां भी थीं। मैंने साईं कॉलेज के प्राचार्य को फोन लगाया, तो उन्होंने किसी निजी कार्यक्रम में व्यस्त होने की वजह से बाद में चर्चा करने की बात कही है। बताया जा रहा है कि दोनों कॉलेजों की छात्राओं के बीच काफी समय से विवाद चल रहा था। उसी का निपटारा करने के लिए साईं कॉलेज की छात्राएं वहां पहुंची थीं।

Search

Archives