Home » गांव तक नहीं पहुंच सकी एंबुलेंस, महिला को खाट में लिटाकर पैदल चलकर सड़क तक लाया गया
छत्तीसगढ़

गांव तक नहीं पहुंच सकी एंबुलेंस, महिला को खाट में लिटाकर पैदल चलकर सड़क तक लाया गया

चिरमिरी।  मनेंद्रगढ़-भरतपुर-चिरमिरी जिले के खड़गवां ब्लॉक से  एक गर्भवती महिला को खाट में लिटाकर लगभग डेढ़ से दो किलोमीटर तक पैदल चलकर सड़क तक लाया गया, जिसके बाद उसे वाहन के माध्यम से अस्पताल ले जाया गया। इस घटना के सामने आने के बाद से ही हर तरफ इसकी चर्चा हो रही है।

जानकारी के अनुसार बस्ती में रहने वाली पंडो जनजाति की गर्भवती सुमरिया पंडो को रविवार को विषैले जंतु ने काट लिया था। विष के प्रभाव से उसकी तबीयत तेजी से बिगड़ने लगी थी। अस्पताल तक ले जाने की व्यवस्था कर पाना आसान नहीं था क्योंकि सड़क नहीं होने के कारण एंबुलेंस अथवा निजी वाहन पंडोपारा तक नहीं पहुंच सकती थी। ऐसे में घर वालों ने गंभीर महिला को खाट पर लिटाया। चार व्यक्तियों ने उसे कंधे में ढोकर पैदल मुख्य सड़क तक पहुंचाया। लगभग डेढ़ से दो किलोमीटर तक महिला को ले जाने के बाद वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। महिला की गंभीर स्थिति को देखते हुए बैकुंठपुर जिला अस्पताल में भर्ती किया गया था। यहां भी चिकित्सकों ने महिला की गंभीर स्थिति को देखते हुए मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर रिफर कर दिया है।