Home » तेज रफ्तार ट्रेलर अनियंत्रित होकर पलटी, चालक की मौत
कोरबा छत्तीसगढ़

तेज रफ्तार ट्रेलर अनियंत्रित होकर पलटी, चालक की मौत

कोरबा. जिले में  कटघोरा कसनिया मोड़ नर्सरी के पास तेज़ रफ़्तार ट्रेलर अनियंत्रित होकर पुल के पास पलट गई। ट्रेलर के पलटने से ट्रेलर का चालक केबिन में बुरी तरह फंस गया, जिससे चालक की मौत हो गई। घटना की सूचना पर कटघोरा पुलिस मौके पर पहुंची।

पुलिस ने पलटे ट्रेलर में फंसे ड्राइवर के शव को क्रेन की मदद से बाहर निकाला। मृतक ड्राइवर की पहचान विनोद गुप्ता बलीया उत्तरप्रदेश का होना बताया गया है। इस घटना से आसपास लोगो की काफी भीड़ इकट्ठा हो गई। समाचार लिखे जाने तक पुलिस द्वारा आगे की कार्यवाही कर रही है।