कोरबा. नाबालिक बालिका के अपहरण की शिकायत पर बालको पुलिस टीम ने आरोपी को कुछ ही घंटे में घेराबंदी कर लेंमरू से पकड़ लिया गया.
बालको थाना में परिजनों द्वारा नाबालिक बालिका के अपहरण रिर्पोट दर्ज़ कराई गई थी, मामले पर तत्काल संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार बालको थाना प्रभारी लक्ष्मण खूंटे ने रिर्पोट दर्ज कर अपराध क्रमांक 488/23 धारा 363 के तहत करवाई करते हुए आरोपी राजू कंवर पिता इंदल सिंह कंवर उम्र 18 वर्ष को लेमरू थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है. वही नाबालिक बालिका को सकुशल बरामद किया गया. वहीं आरोपी को पुलिस द्वारा न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है ।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी लक्ष्मण खूंटे, एएसआई कुलदीप तिवारी, प्रधान आरक्षक विमल सिंह राठौड़, आरक्षक संदीप टंडन, हरिश पन्ना, उमेश दुबे की विशेष योगदान रहा।