बिलासपुर। सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर लाखों की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ितों ने इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई है।
मिली जानकारी के अनुसार राजकिशोर नगर पाटलीपुत्र नगर में रहने वाले शरदचंद्र वर्मा ने अपनी शिकायत में बताया कि उनकी पत्नी लता वर्मा जिला अस्पताल में नर्सिंग ऑफिसर है, जिनके साथ ही काम करने वाली मंजू पाटले पिता व्यासनारायण निवासी पामगढ़ से उनकी कई वर्षो से जान पहचान है। लिहाजा वर्ष 2017 में सभी मिलकर रायपुर पिकनिक गए थे, जहां मंजू पाटले ने सतीश कुमार सोनवानी से अपना पारिवारिक दोस्त होना बताकर मिलवाई थी। जिसे उसने मंत्रालय में अधिकारी होने की बात कहते हुए आसानी से सरकारी नौकरी लगाने की जानकारी दी थी, लेकिन उस समय प्रार्थी की पत्नी ने मना कर दिया था, फिर उसके बाद लगातार मंजू पाटले और सतीश कुमार सोनवानी ने फोन कर उन्हें झांसा दिया और नौकरी लगाने रकम की मांग की, जिस पर जान पहचान का भरोसा होने पर प्रार्थी की पत्नी के बैंक अकाउंट से ऑनलाइन 4 लाख 59551 रूपए कई किस्तों में लिए गए, वहीं जब नौकरी नहीं लगी तो पैसे वापस मांगने पर जान से मारने की धमकी दी गई। एक साल से पैसे वापस करने संबंधी कोई जवाब नहीं दिया गया। इसी बीच और भी लोगों के साथ धोखाधड़ी की जानकारी मिली तो प्रार्थी ने इसकी शिकायत सरकंडा थाने में दर्ज कराई। पुलिस ने मंजू पाटले, सतीश सोनवानी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर जांच में जुट गई है।