Home » सोशल मीडिया पर अपलोड किए बच्चों के आपत्तिजनक वीडियो, एफआईआर दर्ज
छत्तीसगढ़

सोशल मीडिया पर अपलोड किए बच्चों के आपत्तिजनक वीडियो, एफआईआर दर्ज

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। फेसबुक पर बच्चों के आपत्तिजनक वीडियो अपलोड करने के मामले में पुलिस ने गौरेला में एक और पेंड्रा में दो अलग.अलग एफआईआर दर्ज किया है।
जानकारी के अनुसार गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में फेसबुक पर बच्चों के आपत्तिजनक वीडियो अपलोड कर दिए गए। इस वीडियो को अलग-अलग क्षेत्र से अपलोड किया गया था। साइबर सेल की पकड़ में आने के बाद पुलिस ने गौरेला में एक और पेंड्रा में दो अलग-अलग एफआईआर दर्ज किए हैं। इसमें यूजर्स आईडी पर पॉक्सो और आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
एएसपी अर्चना झा के अनुसार बच्चों से जुड़े आपत्तिजनक वीडियो को लेकर प्रदेश भर में निगरानी की जा रही है। इसी के तहत साइबर सेल की टीम ने तीन वीडियो चिह्नित किए हैं। इनमें से एक वीडियो को गौरेला और दो को पेंड्रा से सोशल साइट पर अपलोड किया गया था। इसके बाद पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है।