सूरजपुर। सड़क निर्माण कार्य में लगे जेसीबी वाहन को देखने गए एक आदिवासी युवक पर ठेकेदार के गुर्गों ने चोरी का आरोप लगाया। इसके बाद जेसीबी में बांधकर रातभर धुनाई कर दी। मामला प्रतापपुर का है। हालांकि मामले की शिकायत पुलिस तक नहीं पहुंची है।
जानकारी के अनुसार प्रतापपुर थाना अंतर्गत ग्राम सरहरी निवासी कलिंदर राम पिता कछरिया गोंड़ सोमवार को घर से 4000 रुपए लेकर धान का बीज खरीदने के लिए निकला था। शाम को वह टहलते हुए ग्राम मायापुर पहुंच गया जहां पर प्रतापपुर से चंदौरा तक सड़क निर्माण के लिए जेसीबी मशीन और अन्य बड़े-बड़े उपकरण और वाहन खड़े थे। वह उत्सुकता से सड़क किनारे खड़े वाहनों को देखने लगा। इसी दौरान ठेकेदार के गुर्गों ने आदिवासी युवक पर चोरी का आरोप लगाते हुए बंधक बना लिया। जेसीबी गाड़ी में बांधकर रातभर उसकी जमकर धुनाई की। चप्पल में थूक लगा-लगा कर उसे पीटा। मामले की जानकारी सुबह जब उसके परिजनों को हुई तो किसी तरह उसे छुड़ाकर लाया गया।
0 क्षेत्र में तनाव का माहौल
मामले की जानकारी जब युवक ने ग्रामीणों को दी तो वे आक्रोशित हो गए। क्षेत्र में तनाव का माहौल बना हुआ है। घटना के बाद से युवक के परिजन सहमे हुए हैं। ठेकेदार के गुर्गों ने घटना की जानकारी किसी को देने पर जान से मारने की भी धमकी दी है। वहीं, आदिवासी युवक के साथ मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।
0 थाना प्रभारी ने कहा मिलेगा न्याय
प्रतापपुर थाना प्रभारी किशोर केरकेट्टा का कहना है कि मामले की शिकायत अब तक नहीं पहुंची है। वीडियो संज्ञान में आया है, मामला काफी गंभीर है। पीड़ित को न्याय मिलेगा।