Home » मतदान के दिन युवक ने पड़ोसी के घर जाकर लगाई फांसी, परिजन ने कहा मानसिक संतुलन खराब था
छत्तीसगढ़

मतदान के दिन युवक ने पड़ोसी के घर जाकर लगाई फांसी, परिजन ने कहा मानसिक संतुलन खराब था

कोरबा। कोरबा में 46 साल के एक व्यक्ति ने अपने पड़ोसी के घर में जाकर फांसी लगा ली। घटना उस समय हुई जब पड़ोसी का परिवार मतदान के लिए बाहर गया हुआ था। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के संजय नगर का है।

मृतक जयसिंह सांवरा के भांजे रोहित सांवरा ने बताया कि जब वह मतदान केंद्र से लौटा, तो उसने अपने मामा को पड़ोसी के घर में फांसी के फंदे पर लटका हुआ पाया। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें तुरंत फंदे से उतारकर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

ताला तोड़कर घर के अंदर घुसा

पुलिस के मुताबिक, पड़ोसी 11 फरवरी को मतदान करने अपने गांव गए थे। तभी जयसिंह घर का ताला तोड़कर अंदर घुसा और म्यार में फांसी लगा ली। अगले दिन जब पड़ोसी वापस आए तो घर का ताला टूटा देख चोरी की आशंका जताई लेकिन अंदर फंदे में लटका शव दिखा।

मृतक शराब का आदी था

परिजनों के मुताबिक, जयसिंह शराब के आदी थे और अक्सर नशे की हालत में लोगों से विवाद करते थे। उनका मानसिक संतुलन भी बिगड़ा हुआ था, जिसके लिए उनका इलाज चल रहा था।

मामले की जांच में जुटी पुलिस

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है। यह घटना गांजा गली संजय नगर की है, जहां मृतक अपने परिवार के साथ रहते थे।

Search

Archives