Home » एक ही रात चोरों ने तोड़े 3 घरों के ताले, CCTV में कैद हुए आरोपी, जांच में जुटी पुलिस
छत्तीसगढ़

एक ही रात चोरों ने तोड़े 3 घरों के ताले, CCTV में कैद हुए आरोपी, जांच में जुटी पुलिस

जगदलपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र के हाउसिंग बोर्ड में बीती रात चोरों ने एक ही रात में तीन घरों के ताले तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है। इस घटना में कितनी लूट हुई है। इसकी जानकारी अब तक सामने नहीं आई है।

घटना की जानकारी लगने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है। वहीं आरोपियों की फोटो सीसीटीवी फुटेज में भी आ गई है। फिलहाल, पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है। बताया जा रहा है कि लालबाग स्थित हाउसिंग बोर्ड में बीती रात कुछ चोरों ने तीन से चार घरों का ताला काटकर चोरी की घटना को अंजाम दिया। घटना की जानकारी सुबह परिजनों को तब हुई जब वे घर पहुंचे। घर का सामान बिखरे होने के साथ ही घर से ज्वेलरी और नगदी गायब होने की बात सामने आई।

घटना उसी ब्लाक के चार घरों में हुई है, ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि शायद लाखों रुपये से अधिक की चोरी हुई है। फिलहाल पुलिस जांच में जुट गई है। वहीं आरोपियो के चेहरे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए हैं।

Search

Archives