कोरबा. जिला पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला के द्वारा जिले में नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने, जिले को नशा मुक्त करने एवं आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए अवैध नशे के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं। बालको थाना प्रभारी लक्ष्मण खुंटे के नेतृत्व में पुलिस के द्वारा नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
इस अभियान के दौरान मुखबिर सूचना पर बालको पुलिस टीम द्वारा राममंदिर के पीछे कैलाश नगर से 70 पाव प्लेन देसी शराब पकड़ी। आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर व्यक्ति को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। उपरोक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी लक्ष्मण खुटे, प्रा. आरक्षक नरेंद्र लहरे, सउनि अनीता खेस, आरक्षक हिमांचल कंवर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।