Home » प्रदेश के डेढ़ लाख छात्र आज देंगे नीट की परीक्षा, दोपहर 2 बजे शुरू होगा एग्जाम
छत्तीसगढ़

प्रदेश के डेढ़ लाख छात्र आज देंगे नीट की परीक्षा, दोपहर 2 बजे शुरू होगा एग्जाम

रायपुर/ प्रदेश के डेढ़ लाख छात्र रविवार को नीट (NEET Exam 2023) की परीक्षा देंगे. इसके लिए प्रदेश के 13 जिलों में केंद्र बनाए गए हैं. इस परीक्षा के बाद प्रदेश के 13 मेडिकल कॉलेज में छात्र-छात्राएं प्रवेश ले सकेंगे. रायपुर के लगभग 15 हजार छात्र समेत प्रदेशभर के करीब डेढ़ लाख स्टूडेंट्स नीट का पेपर (NEET Exam 2023) देंगे.परीक्षा हॉल में प्रवेश करने से पहले जान लें ये नियमहॉल के अंदर फुल सिलिव की शर्ट-कुर्ता और जूता पहनने की अनुमति नहीं है.हाफ शर्ट और सेंडल-स्लीपर पहनकर ही परीक्षा केंद्र में इंट्री है.परीक्षा में 11वीं और 12वीं के बायो, फिजिक्स, केमेस्ट्री के प्रश्न पूछे जाएंगे.एनटीएफ की तरफ से इस साल भाषा के अनुसार प्रश्न पत्र अलग-अलग रंग के वितरित किए जाएंगे.हिंदी भाषा और अंग्रेजी भाषा माध्यम के छात्रों को सफेद रंग का प्रश्न पत्र दिया जाएगा. वहीं क्षेत्रीय भाषा वाले परिक्षार्थियों को पीले रंग के पेपर दिए जाएंगे.

Search

Archives