Home » आकाशीय बिजली गिरने से एक की मौत, चार घायल, रेत घाट में रेत भरने के दौरान हुआ हादसा
छत्तीसगढ़ जांजगीर-चांपा

आकाशीय बिजली गिरने से एक की मौत, चार घायल, रेत घाट में रेत भरने के दौरान हुआ हादसा

जांजगीर-चांपा। रेत घाट में ट्रैक्टर ट्राली में रेत भरने के दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में आने से ट्रैक्टर चालक सहित 5 मजदूर घायल हुए हैं। सभी को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां एक मजदूर शिव कुमार को जांच उपरांत डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया है, वहीं 4 अन्य घायलों का उपचार जारी है। घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पीथमपुर की है।

बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर चालक जितेंद्र सारथी 30 वर्ष रेत लेने के लिए पीथमपुर के रेत घाट गया हुआ था। उसके साथ ग्राम जर्वे से 4 मजदूर शिव कुमार कश्यप 35 वर्ष, अशोक कुमार 30 वर्ष, सुरेश कुमार 26 वर्ष और रूपचंद कश्यप 33 वर्ष सभी ट्रैक्टर में रेत भर रहे थे। शाम करीब 4 बजे तेज गरज व चमक के साथ बारिश शुरू हुई और आकाशीय बिजली की चपेट में आने से सभी घायल हो गए। घटना की जानकारी होने पर आसपास मौजूद लोगों ने पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची, सभी घायलों को अस्पताल ले जाया गया, जहां शिव कुमार को डॉक्टर ने जांच उपरांत मृत घोषित कर दिया। जिला अस्पताल चौकी पुलिस ने मृतक युवक शिव कुमार के शव को पोस्टमार्टम के लिए मॉर्चरी में रखा गया है। रविवार को शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।