Home » तेज रफ्तार बस और पिकअप में भिड़ंत, एक की मौत
छत्तीसगढ़

तेज रफ्तार बस और पिकअप में भिड़ंत, एक की मौत

अंबिकापुर। बीती रात राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 130 में दावा के पास तेज रफ्तार बस और पिकअप में भिड़ंत हो गई। पिकअप से टकराने के बाद अनियंत्रित बस सड़क किनारे पेड़ से टकराकर पलट गई। हादसे में पिकअप चालक मौत हो गई वहीं पिकअप में सवार दिलीप बिल्डकॉन के कर्मी को गंभीर चोटें आई हैं। हादसे में बस में सवार यात्रियों को भी चोटें आई हैं। घटना के बाद से बस चालक बस छोड़कर फरार हो गया है।
बताया जा रहा है कि अंबिकापुर-बिलासपुर नेशनल हाईवे 130 पर बीती रात करीब डेढ़ बजे दिलीप बिल्डकॉन की पिकअप लखनपुर से शिवनगर की ओर निकली थी। इसी दौरान रायपुर से अंबिकापुर आ रही तेज रफ्तार नवीन बस ने पिकअप को ठोकर मार दी। इसके बाद बस सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई और पलट गई। हादसे में पिकअप चालक सौरभ 22 वर्ष निवासी ग्राम नारायणपुर, श्रीनगर की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं पिकअप में सवार डीबी कंपनी के सुपरवाजर केशव गुप्ता 22 वर्ष निवासी ग्राम नवानगर गंभीर रूप से घायल हुआ है। बस में सवार यात्रियों को भी चोटें आई है।

Search

Archives