पचपेड़ी। थाना क्षेत्र अंतर्गत एक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई, वहीं दो युवक घायल हो गए।
मिली जानकारी के अनुसार पचपेड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कुकुर्दीकला निवासी धरम यादव पिता गणेश यादव शनिवार की शाम 7 बजे के आसपास अपने दो अन्य साथियों के साथ बाइक सीजी 10पी 1632 म्रें सवार होकर किसी काम से जोंधरा की ओर जाने निकले थे, तभी गांव के ही ईट भट्टे के पास ही जोंधरा की ओर से आ रही बाइक से आमने सामने टक्कर हो गई। धरम यादव सहित में सवार दो अन्य घायल हो गए। आसपास के लोगों ने डायल 112 की मदद से तत्काल मस्तूरी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहां धरम यादव को मृत घोषित कर दिया गया, वहीं दो अन्य दोस्तों का इलाज जारी है। अन्य बाइक सवार ठोकर लगने के बाद अपने बाइक समेत मौके से फरार हो गया है। फिलहाल पचपेड़ी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। अज्ञात बाइक चालक की तलाश की जा रही है।