रायपुर। सुकमा जिले में एक बार फिर नक्सली द्वारा आत्मसर्मण किया गया। इस बार एक लाख के इनामी नक्सली ने पुलिस के सामने सरेंडर किया है। नक्सली की पहचान कवासी देवा के रूप में हुई। छत्तीसगढ़ पुलिस के मुताबिक छत्तीसगढ़ शासन की समर्पण एवं पुनर्वास नीति के अनुसार उन्हें आवश्यक सहायता उपलब्ध करायी जाएगी।
एक माह पहले भी सुकमा जिले में नक्सल मोर्चे पर तैनात सीआरपीएफ के समक्ष 16 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया था। सरेंडर किए नक्सलियों में एक 8 लाख व एक 5 लाख रूपए का ईनामी नक्सली भी शामिल था। आत्मसमर्पण किए सभी नक्सली सुकमा जिले के अलग-अलग इलाकों में काफी लंबे समय से सक्रिय थे। ये सभी नक्सली राज्य सरकार की पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर और बड़े नक्सली लीडरों के शोषण से तंग आकर 16 नक्सलियों ने सीआरपीएफ कैंप पहुंच कर सरेंडर किया था।
