बलरामपुर। जिले के वाड्रफनगर में लुटेरों ने दिनदहाड़े लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। यहां 70 वर्षीय किसान मोहन सिंह मरावी से 1 लाख रुपये की लूट हुई, जिसमें लुटेरों ने हथियार या धमकी की जगह मोमोज की तीखी चटनी को अपना हथियार बनाया। यह सनसनीखेज घटना नगर पंचायत वाड्रफनगर के वार्ड नंबर 11 में हुई, जिससे इलाके में दहशत है।
दरअसल पीड़ित किसान मोहन सिंह मरावी बैंक से 1 लाख रुपये निकालकर अपने घर लौट रहा था। इस दौरान अचानक कुछ अज्ञात लोगों ने उस पर मोमोज की तीखी चटनी फेंक दी। चटनी की तीखी जलन और असहजता से परेशान होते ही किसान का ध्यान भटक गया और इसी मौके का फायदा उठाकर लुटेरे नगदी छीनकर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही वाड्रफनगर पुलिस तुरंत हरकत में आई और जांच शुरू कर दी।
वाड्रफनगर चौकी प्रभारी ने बताया कि लूट की गंभीरता को देखते हुए पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। उन्होंने कहा लुटेरों ने चालाकी से चटनी का इस्तेमाल कर वारदात को अंजाम दिया, लेकिन जल्द ही उनकी पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।