Home » बिलासपुर में स्वाइन फ्लू से फिर एक महिला की मौत, नौ नए मरीज मिले
छत्तीसगढ़

बिलासपुर में स्वाइन फ्लू से फिर एक महिला की मौत, नौ नए मरीज मिले

बिलासपुर। जिले में स्वाइन फ्लू बेकाबू होता जा रहा है। शुक्रवार को फिर एक संक्रमित महिला की अपोलो हॉस्पिटल में मौत हो गई है, वही नौ नए मरीजों की पहचान की गई हैं। एक महीने के भीतर स्वाइन फ्लू के 155 मरीज मिल चुके हैं। वही आठ मरीजों की मौत हुई है।

उसलापुर स्थित सागरदीप अपार्टमेंट निवासी 69 वर्षीय महिला को बीते एक अगस्त को अपोलो हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। तब महिला में स्वाइन फ्लू के लक्षण मिले। उसका एन1एन1 टेस्ट किया गया। इसमें उसके स्वाइन फ्लू से संक्रमित होने की पुष्टी हुई। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इधर जिले में नौ नए मरीजों की पहचान की गई है। इन्हें होम आइसोलेशन में रहकर इलाज कराने के निर्देश दिए गए हैं। जानकारी के मुताबिक 55 सक्रिय मरीज हैं। इसमें से 12 की हालत गंभीर है।

Search

Archives