Home » दुर्घटना को आमंत्रण दे रहा ट्रांसफार्मर का खुला फ्यूज बॉक्स, बच्चों और जानवरों को जान का खतरा
छत्तीसगढ़

दुर्घटना को आमंत्रण दे रहा ट्रांसफार्मर का खुला फ्यूज बॉक्स, बच्चों और जानवरों को जान का खतरा

कोरबा। शहर में कई स्थानों पर ट्रांसफार्मर और अर्थिंग काफी नीचे लगाई गई है। बारिश के मौसम में यह खतरनाक साबित हो सकता है। कई लोगों ने इसे लेकर अपनी चिंता जताई है। ऐसा ही एक ट्रांसफार्मर सर्वमंगला नगर वार्ड 54 ठाकुर देव मोहल्ला में लगा हुआ है। जिसका फ्यूज बॉक्स खुला हुआ है। ट्रासफार्मर और फ्यूज बॉक्स जमीन से महज दो से ढाई फुट उपर लगा हुआ है। एलटी फ्यूज बॉक्स में ढक्कन नहीं है। फ्यूज में नंगे तार लटक रहे हैं। ऐसे में कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना घट सकती है।एलटी फ्यूज इतने नीचे हैं कि कोई भी बच्चा उसे आसानी से छू सकता है। कोई जानवर उस फ्यूज और अर्थिंग के तार के संपर्क में आकर काल कलवित हो सकता है।

सर्वमंगला नगर निवासी समाजसेवी राकेश पटेल बताया कि ऊंचाई में लगे ट्रांसफार्मर में गड़बड़ी होने पर कर्मचारी को सीढ़ी लेकर जाना पड़ता है, इसलिए कई स्थानों पर ट्रांसफार्मर को नीचे लगाया गया है, लेकिन इसे सुरक्षित नहीं किया गया है। समाजसेवी दिलीप पटेल ने कहा कि ट्रांसफार्मर सड़क से ठीक बगल में स्थापित है। ऐसे में कभी भी कोई बड़ी घटना घट सकती है। ट्रांसफार्मर के आसपास से स्कूल के बच्चे और जानवर भी गुजरते हैं। ऐसे में कभी भी घटना घट सकती है। नियमों के अनुसार ट्रांसफार्मर और एलटी फ्यूज अर्थिंग को एक निर्धारित ऊंचाई पर लगाने के साथ चारों ओर से घेरकर रखा जाना चाहिए, ताकि किसी जानवर या बच्चे को इससे खतरा न हो। विद्युत विभाग को इस ओर ध्यान देने की आवश्यकता है।