बिलासपुर। जिले में पुलिस लगातार नाबालिग बालिकाओं की गुमशुदगी एवं अपहरण से संबंधित मामलों में उन्हें ढूंढ़ने विशेष अभियान ऑपरेशन मुस्कान चला रही है। थाना पचपेड़ी के दो मामलों एवं थाना बिल्हा के एक मामले में अपहृत बालिकाओं को गुजरात से बरामद किया गया है।
पचपेड़ी पुलिस ने बालिकाओं का लोकेशन अहमदाबाद गुजरात में होना पाए जाने पर पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह को मामले से अवगत कराया। अर्चना झा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बिलासपुर ग्रामीण के निर्देशन एवं उदयन बेहार उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय के मार्गदर्शन पर थाना पचपेड़ी से सहायक उपनिरीक्षक मानिक लाल लहरे, आर किशन राय, आरक्षक रघुनाथ रेड्डी, महिला आरक्षक नीता यादव एवं थाना बिल्हा से प्रधान आरक्षक रूपेश तिग्गा एवं आरक्षक योगेश साहू की संयुक्त टीम तैयार कर रक्षित केंद्र से वाहन प्राप्त कर टीम रवाना की गई। थाना पचपेड़ी और बिल्हा के अपराध धारा 363 भादवि के मामले में तीन नाबालिग बालिकाओं को सकुशल अहमदाबाद गुजरात के आसपास के क्षेत्र से बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया गया है। बालिकाओं के कथन का बाद वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।