कोरबा। बालको नगर में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। यहां पालतू पशु की श्रेणी में आने वाले घोड़े के हमले से मासूम की दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि घोड़े के दिमाग का तापमान अचानक बिगड़ गया और वह अपना संतुलन खो बैठा। समीप ही खेल रही 7 वर्षीय मासूम पैरों के नीचे आकर जख्मी हो गई। मासूम को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार सारंगढ़ जिले के बरमकेला थाना अंतर्गत ग्राम नोदिया निवासी 7 वर्षीय बालिका राममती बाई पिता देवीलाल चौहान उम्र 35 अपने बच्चे को लेकर बालको नगर आई हुई थी। यहां रखे गए घोड़े का अचानक मानसिक संतुलन बिगड़ गया। समीप खेल रही बच्ची पैरों तले आकर जख्मी हो गई। घायल बालिका को मेडिकल कॉलेज सह जिला अस्पताल उपचार के लिए ले जाया गया। यहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। अस्पताल चौकी प्रभारी दाउद कुजूर ने मर्ग कायम कर मृतक के शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल के चीरघर भिजवा दिया है। मामले में अस्पताल चौकी द्वारा विवेचना जारी है।