Home » EVM नहीं, बैलेट पेपर से होगा पंचायत और नगरीय चुनाव, आयोग कर रहा तैयारी : साव
छत्तीसगढ़

EVM नहीं, बैलेट पेपर से होगा पंचायत और नगरीय चुनाव, आयोग कर रहा तैयारी : साव

रायपुर। उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने शुक्रवार को रायपुर स्थित निवास कार्यालय में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि, छत्तीसगढ़ में पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव एक साथ होंगे। इन दोनों चुनावों में मतदान बैलेट पेपर से होगा। राज्य निर्वाचन आयोग ने इसकी पूरी तैयारी कर ली है।

नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव ने कहा कि 7 जनवरी के बाद कभी भी आचार संहिता लग सकती है। EVM मशीन की तैयारी में समय लग रहा था, इसलिए बैलट पेपर से चुनाव का निर्णय किया गया है। चुनाव आयोग तैयारी कर रहा है। नियमों में परिवर्तन हुआ है, आरक्षण की प्रक्रिया हो रही है। सरकार की मंशा है कि राज्य में होने वाले बोर्ड एग्जाम से पहले नगर निकाय चुनाव को पूरा कर लिया जाए ताकि किसी तरह से कोई परीक्षा प्रभावित न हो, सरकार जल्द से जल्द चुनाव करने प्रतिबद्ध है। मंत्री अरुण साव ने बताया कि आरक्षण की प्रक्रिया और महापौर के लिए 7 तारीख निर्धारित की है। जैसे ही आरक्षण की प्रक्रिया समाप्त होगी, चुनाव आयोग को उसको सूचना भेजी जाएगी। सरकार जल्द से जल्द चुनाव कराने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।