कबीरधाम । बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का धार्मिक कार्यक्रम कबीरधाम जिले के कवर्धा में शुरू होगा। यहां 28 से 30 जनवरी तक श्री हनुमान कथा सुनाएंगे। शहर के न्यू बस स्टैंड के पास 40 एकड़ भूमि में तीन दिवसीय कथा रविवार से शुरू होगी। इस कथा में करीब तीन लाख से अधिक लोगों के शामिल होने की उम्मीद है। हालांकि, करीब साढ़े चार लाख लोगों की बैठने की व्यवस्था की गई है। श्रद्धालुओं के लिए बड़े-बड़े डोम तैयार किए गए हैं।
जारी शेड्यूल के अनुसार 28 जनवरी को शाम 4 से 7 बजे तक कथा सुनाएंगे। 29 जनवरी को सुबह 10 से दोपहर 1 बजे और इस दिन ही बाबा का दिव्य दरबार शाम 4 से 7 बजे तक लगेगा। वहीं 30 जनवरी को शाम 4 से 7 बजे तक कथा सुनाएंगे। कथा के श्रवण करने बड़ी भीड़ में श्रोता आएंगे। इसके लिए रूट डायवर्जन चार्ट, पार्किंग स्थल, यात्री बसों और अन्य गाड़ियों के लिए रूट चार्ट तैयार किया है।
- राजनांदगांव रोड़ के तरफ से आने वाले श्रद्धालु भागूटोला क्रिकेट मैदान, भागूटोला सुधा विहार, लाल तालाब के पास, राजनांदगांव बायपास के पास मसाला उद्योग के पीछे वाहन की पार्किग करेंगें। पार्किग स्थल से पैदल कार्यक्रम स्थल न्यू बस स्टैंड जाएंगे।
- रायपुर रोड के तरफ से आने वाले श्रद्धालु के छिरहा तिराहा से होते हुए जुनवानी मोड़ होते हुए आगे ग्राम जुनवानी मैदान के पास वाहन पार्किग करेंगें। पार्किंग स्थल से पैदल कार्यक्रम स्थल न्यू बस स्टैंड जाएंगे।
- बिलासपुर रोड के तरफ से आने वाले श्रद्धालु मिनीमाता चौक से ऋषभ देव चौक होते हुए वीर स्तंभ चौक से सीधा राजनांदगांव बायपास के पास मसाला उद्योग के पीछे वाहन की पार्किग करेंगें। पार्किग स्थल से पैदल कार्यक्रम स्थल तक जाएंगे।
- कवर्धा शहर के श्रद्धालुओं के लिए लोहारा रोड की ओर झंडाचौक, राजनांदगांव बायपास होते हुए नहर रोड होते हुए अभ्युदय स्कूल के पहले वाहनों की पार्किग करेंगे।
भारी वाहनों के लिए रूट चार्ट
- जबलपुर से रायपुर जाने वाले वाहनों को बोड़ला से सारंगपुर चौबट्टा होते हुए मोहगांव, कुंडा, फास्टरपुर, मुंगेली होते हुए नांदघाट से सिमगा होते हुए रायपुर जाएगें। इसी प्रकार रायपुर से जबलपुर जाने वाले वाहन सिमगा से नांदघाट होते हुए मुंगेली, फास्टरपुर, कुण्डा, मोहगांव होते हुए सारंगपुर चौबट्टा से बोड़ला होते हुए जबलपुर जाएगें।
- जबलपुर से राजनांदगांव जाने वाली भारी वाहन पोंड़ी से आगे सिंघनपुरी पेट्रोल पंप के पास सुबह 7 से रात्रि 9 बजे तक नो-एंट्री पांईट मे खड़ी रहेगी। राजनांदगांव से जबलपुर जाने वाली भारी वाहन महराजपुर पेट्रोल पंप के पास सुबह 7 से रात्रि 9 बजे तक नो-एंट्री पांईट मे खड़ी रहेगी।