Home » पंडित प्रदीप मिश्रा का बयान : बोले- घर में कम से कम 3-4 छोरा-छोरी होना चाहिए, धर्मांतरण पर ये कहा…
छत्तीसगढ़

पंडित प्रदीप मिश्रा का बयान : बोले- घर में कम से कम 3-4 छोरा-छोरी होना चाहिए, धर्मांतरण पर ये कहा…

जशपुर में सीहोर वाले पंडित प्रदीप मिश्रा ने 2 से ज्यादा बच्चे होने के पक्ष में बयान दिया। उन्होंने शिव महापुराण की कथा के दौरान कहा कि वे सनातन बंधुओं से निवेदन करते हैं कि घर में कम से कम 3-4 छोरा-छोरी होना चाहिए।

पंडित प्रदीप मिश्रा ने जशपुर में शिवमहापुराण की कथा के चौथे दिन कहा कि पंथ और सनातन धर्म में बहुत अंतर है। पंथ में देवता एक होता है। एक किताब और एक पूजा पद्धति होती है। वहीं सनातन धर्म में देवता 33 कोटि हैं, पद्धति भी अलग-अलग हैं। पंथ में एक पुस्तक होती है। सनातन धर्म में अनेक पुस्तकें हैं।

संयुक्त परिवार के महत्व पर  पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा कि लोग कहते हैं, तुम्हारे सनातन धर्म में इतने देवता हैं। हम कहते हैं जिस घर में एक बेटा, एक बहू और परिवार में कम सदस्य रहते हैं ना तो बहू डिप्रेशन में पड़कर एक दिन सुसाइड कर लेती है। वहीं जिस घर में 4-5 देवरानियां हों। 3-4 देवर-जेठ हों। बहू को टेंशन आ जाए तो वो दूसरे से कहकर मन हल्का कर लेती है। इसलिए सनातन धर्म में 33 कोटि देवता हैं। हमारा मन हम इन देवताओं के पास जाकर हल्का कर सकते हैं।

धर्मांतरण पर ये कहा- पंडित प्रदीप मिश्रा ने धर्मांतरण पर कहा कि कोई तुमसे कहे कि तुम हमारे धर्म में आ जाओ, हमको फॉलो करो तो उनसे कह देना कि हम फॉलो नहीं करते। हम तो फूल से प्यार करते हैं। फूल महादेव के चरणों में समर्पित करते हैं। फॉलो से मतलब नहीं फूल से मतलब रखते हैं।

Search

Archives