Home » बाघ के पद चिह्न मिलने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल
छत्तीसगढ़

बाघ के पद चिह्न मिलने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल

सूरजपुर। बिहारपुर इलाके में एक बार फिर बाघ के पद चिह्न मिले हैं। पद चिह्न मिलने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। वहीं वन विभाग ने ग्रामीणों को जंगल की ओर नहीं जाने के लिए कहा है।

बता दें कि सूरजपुर का यह वही इलाका है, जहां 8 महीने पहले एक बाघिन के हमले से 3 ग्रामीणों की मौत हो गईं थी। घटना के बाद वन विभाग ने काफी मशक्कत कर बाघिन का रेस्क्यू कर उसे रायपुर के जंगल सफारी में छोड़ा था। अब एक बार फिर से बिहारपुर इलाके में बाघ जैसे जानवर के पैरों के निशान मिलने से यहां रहने वाले ग्रामीणों के बीच भय का माहौल है।

Search

Archives