Home » यात्री बस और ट्रक की आमने-सामने हुई टक्कर, बस चालक दो घंटे तक फंसा रहा
छत्तीसगढ़

यात्री बस और ट्रक की आमने-सामने हुई टक्कर, बस चालक दो घंटे तक फंसा रहा

बलरामपुर। बलरामपुर बुधवार के रात्रि 8 बजे के करीब यात्री बस राष्ट्रीय राजमार्ग 343 से होकर रायपुर की ओर जा रही थी। इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही क्लिंकर लोड ट्रक से औरझरिया मोड़ के समीप टक्कर हो गई, जिससे बस सवार करीब एक दर्जन यात्रियों को मामूली चोटे आई। वही ट्रक ड्राइवर केबिन में फंस गया, जिसे 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद निकाला जा सका। घटना के बाद पूरी रात जाम की स्थिति बनी रही। आवागमन सुचारू रूप से गुरुवार के सुबह ही किया जा सका। घटना की सूचना पर यातायात पुलिस एवं बलरामपुर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची।

प्राप्त जानकारी के अनुसार रॉयल बस रामानुजगंज की ओर से रायपुर की ओर जा रही थी इसी दौरान रात्रि 8 बजे के करीब औरझरिया मोड़ के पास विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार और अनियंत्रित ट्रक से टक्कर हो गई जिससे बस सवार एक दर्जन से अधिक लोगों को मामूली चोटे आई, वहीं ट्रक ड्राइवर का पैर क्लच में फंस गया था, वही वह केबिन में दब गया, जिसे 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद निकाला जा सका। ट्रक ड्राइवर का नाम अरविंद ठाकुर पिता अजय ठाकुर उम्र 25 वर्ष थाना सकरी जिला बिलासपुर का बताया जा रहा है। सूचना पर तत्काल यातायात पुलिस एवं कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची बस एवं ट्रक के सड़क पर टक्कर होने का पूरी रात जाम की स्थिति राष्ट्रीय राज्य मार्ग में बनी रही गुरुवार के सुबह 5 बजे के बाद ही यातायात सुचारू हो सका।