Home » बाइक सवार को बचाते यात्री बस पलटी, 34 घायल
छत्तीसगढ़

बाइक सवार को बचाते यात्री बस पलटी, 34 घायल

शिवरीनारायण। बरमकेला से बिलासपुर जा रही यात्री बस बाइक सवार को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पलट गई। घटना में 34 लोग घायल हो गए। इनमें से 7 लोगों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। घटना शिवरीनारायण थाना क्षेत्र के ग्राम लोहर्सी की है।

इस संबंध में शिवरीनारायण पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घटना मंगलवार 18 मार्च की सुबह 9ः30 बजे की है। बरमकेला से बिलासपुर की जा रही आदर्श बस शासकीय हाई सेकेंडरी स्कूल के पास बाइक सवार को बचाने के चक्कर में बस चालक ने बस पर से अपना नियंत्रण खो दिया, जिससे बस रफ्तार में होने के कारण में रोड पर ही पलट गई। बताया जा रहा है कि बस में 35 से 40 लोग सवार थे। इधर घटना के बाद बिलासपुर शिवरीनारायण मार्ग में अफरा तफरी की स्थिति निर्मित हो गई। मामले की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग बड़ी संख्या में मौके पर पहुंचे, वहीं घटना की सूचना पुलिस एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दी गई।

मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। घटना में घायल 34 लोगों को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खरौद एवं पामगढ़ भेजा गया। इनमें से 7 लोगों की गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं 7 गंभीर घायलों में एक का पैर एवं दूसरे का हाथ टूटना भी बताया जा रहा है तो वही बाकी पांच को सिर एवं शारीरिक चोटें आई हैं। इससे एक माह पूर्व 19 फरवरी को सरस्वती शिशु मंदिर के पास मेडिकल समानों से भरी माजदा गाड़ी की टायर फटने से पलटी हो गई थी। इससे 2 महीने पहले तेज रफ्तार बोलेरो चालक ने गाड़ी को घर में घुसा दिया था। ग्राम लोहर्सी में गाडिय़ों का रोड एक्सीडेंट का यह सिलसिला लगातार चल रहा है। इसके बावजूद लगाम नहीं लग पा रहा है।

Search

Archives