Home » यात्रीगण कृपया ध्यान दें! पुल पुनर्निर्माण की वजह से 66 दिन नहीं चलेंगी 6 ट्रेन, देखें लिस्ट
छत्तीसगढ़

यात्रीगण कृपया ध्यान दें! पुल पुनर्निर्माण की वजह से 66 दिन नहीं चलेंगी 6 ट्रेन, देखें लिस्ट

बिलासपुर। ओडिशा और आंध्रप्रदेश की यात्रा करने वाले छत्तीसगढ़ के रेलवे यात्रियों की मुसीबत बढ़ गई है। यह मुसीबत एक-दो दिन के लिए नहीं बल्कि पूरे 66 दिनों के लिए होगी। छत्तीसगढ़ में रेलवे ने एसईसीआर जोन की 6 ट्रेनों को 26 मई तक के लिए रद्द कर दिया है। इन ट्रेनों को अधोसंरचना विकास के काम के चलते रद्द कर दिया है।

टिटलागढ़-सम्बलपुर सेक्शन पर विकास के काम होंगे। इसी कारण 6 ट्रेनों को रद्द किया गया है। हालांकि ये अलग-अलग दिनों पर रद्द रहेंगे।

छत्तीसगढ़ में किन ट्रेनों को रद्द किया गया

दिनांक 01, 04, 08, 11 एवं 15 अप्रैल, 2025 को टिटलागढ़ से चलने वाली 58213 टिटलागढ़-बिलासपुर पैसेजर नहीं चलेगी।
दिनांक 01, 04, 08, 11 एवं 15 अप्रैल, 2025 को बिलासपुर से चलने वाली 58214 बिलासपुर-टिटलागढ़ पैसेजर नहीं चलेगी।
दिनांक 02, 06, 10, 13, 19, 23 एवं 27 अप्रैल को, 03, 06, 11, 18, 20 एवं 25 मई, 2025 को विशाखापटनम से चलने वाली 58528 विशाखापटनम-रायपुर पैसेजर नहीं चलेगी।

Search

Archives