Home » बजट में गरीब, युवा, अन्नदाता व नारी का समुचित विकास निहित: पाटले
छत्तीसगढ़

बजट में गरीब, युवा, अन्नदाता व नारी का समुचित विकास निहित: पाटले

जांजगीर-चांपा। वित्त मंत्री ओपी चौधरी द्वारा आज विधानसभा में एक लाख 47 हजार 500 करोड़ का बजट पेश किया गया। बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा अजा मोर्चा की प्रदेश मंत्री श्रीमती सुनीता पाटले ने बजट को प्रदेश के लिए विकास का बजट बताया। उन्होंने कहा कि जो बजट पेश किया गया है उससे निश्चित ही प्रदेश के विकास में गति आएगी। सरकार का पूरा बजट ज्ञान (GYAN) पर केन्द्रित है जिसमें गरीब, युवा, अन्नदाता, नारी का समुचित विकास निहित है।

श्री पाटले ने आगे कहा कि जांजगीर-चांपा सहित प्रदेश में सिंचाई बांधों के लिए 72 करोड़ रुपए का प्रावधान, सिंचाई के लिए रकबे के विस्तार के लिए 3 हजार करोड़ रुपए की राशि का प्रावधान बजट में रखा गया है। केलो परियोजना के नहर निर्माण में 100 करोड़ रुपए से निर्माण कार्य पूरा किया जाएगा। सड़कों के लिए 841 करोड़ का प्रावधान रखा गया है।

जांजगीर लोकसभा सहित 5 नवीन जिलों में जिला कार्यालयों की स्थापना किया जाएगा। 6 लाख 96 हजार कृषि पंपों को लाभ दिलाने की योजना बनाई गई है। एकल बत्ती के लिए 540 करोड़ का प्रावधान है। 200 करोड़ की लागत से यूनिटी मॉल की स्थापना प्रदेश में की जाएगी। सौर सिंचाई सुविधाओं को विस्तार देने के लिए 170 करोड़ रुपए का बजट में प्रावधान है जो सराहनीय है।