कोरबा। जिले में मारपीट की घटना आम हो गई है। इसमें खास बात यह है कि मारपीट की घटना में एक युवक पर कई लोग मिलकर हमला करते हैं और सैकड़ों लोग तमाशबीन बनकर देखते हैं। कुछ लोग अपना दायित्व भी निभाते हैं और पुलिस को मारपीट की सूचना दे देते हैं, लेकिन इस बात का ध्यान नहीं रखा जाता कि मारपीट में जख्मी की मौत भी हो सकती है।
ऐसा ही मामला जिले के मोतीसागर पारा में सामने आया है। नशेड़ियों ने मामूली बात पर युवक की जमकर की पिटाई कर दी। इस दौरान हाथ-मुक्के और लोहे के पंचिंग का उपयोग किया गया। घायल युवक लखनराम खून से लथपथ पड़ा हुआ था। जिसे इलाज के लिए जिला मेडिकल में भर्ती कराया गया।
बताया जा रहा है कि मारपीट करने वाले युवक मोती सागर पारा बस्ती के ही रहने वाले हैं। घायल लखन भी उसी मोहल्ले का रहने वाला है। घायल युवक ने बताया कि कुछ युवक आए और मामूली सी बात पर विवाद शुरू कर दिया। हाथ मुक्के और पंचिंग से हमला कर दिया।
नशेड़ी युवकों से परेशान हैं बस्ती के लोग
स्थानीय लोगों ने बताया कि उस मोहल्ले में नशेड़ियों के करतूत से बस्तीवासी काफी परेशान हैं। शाम होते ही नशे में धुत हो जाते हैं और आए दिन लड़ाई-झगड़ा करते हैं। फिलहाल कोतवाली पुलिस ने घायल का बयान दर्ज किया है। आगे की जांच कार्रवाई शुरू कर दी है।
हमले से बेकसूर युवक की मौत
मोतीसागर पारा में एक वर्ष पहले इसी तरह की घटना हुई थी। कुछ युवक रंजिश के चलते हथियार लेकर पहुंचे थे। उन्हें जिस युवक की तलाश थी, वह नहीं मिला, लेकिन उसका भाई मिल गया। युवकों ने उस पर हमला कर दिया। हमले से युवक लहूलुहान हो गया और बाद में उसकी मौत हो गई। युवक मिलनसार और लोगों के बीच प्रिय था। लोग जागरूक नहीं हुए तो मौतें और भी होगी। यह सोचना जरूरी है कि आज किसी और के साथ हुआ है और कल हमारे साथ भी हो सकता है। शांतिप्रिय माहौल में रहना है तो एकजुटता के साथ रहना होगा। सिर्फ अपने को सुरक्षित रखने वाली सोच को बदलना होगा। सभी की सुरक्षा के बारे में सोचना होगा।