Home » वाहन की चपेट में आने से ग्रामीण की मौत, क्षेत्र के लोगों ने किया सड़क पर चक्काजाम
छत्तीसगढ़

वाहन की चपेट में आने से ग्रामीण की मौत, क्षेत्र के लोगों ने किया सड़क पर चक्काजाम

कोरबा। कोरबा-चांपा मार्ग पर सरगबुंदिया स्थित मड़वारानी मंदिर के समीप भारी वाहन की चपेट में आकर एक ग्रामीण की मौत हो गई। देर रात घटी घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क जाम कर जमकर हंगामा मचाया। पुलिस ने घंटों तक समझाइश दी, जिसके बाद ग्रामीण सड़क से हटने पर राजी हुए। दरअसल, भारी वाहन की चपेट में आने से गांव के ही निवासी मंगल सिंह यादव की मौत से ग्रामीण आक्रोशित हो गए थे। ग्रामीणों के चक्काजाम की वजह से घटनास्थल के दोनों और बड़ी संख्या में वाहन फंस गए। सूचना मिलते ही उरगा थाना प्रभारी और कोरबा सीएसपी भूषणा एक्का पहुंचे और ग्रामीणों को समझाया।

Search

Archives