Home » बाइक सवार को टक्कर मारने के बाद पेट्रोल-डीजल टैंकर पलटा, युवक की मौके पर मौत
छत्तीसगढ़

बाइक सवार को टक्कर मारने के बाद पेट्रोल-डीजल टैंकर पलटा, युवक की मौके पर मौत

अंबिकापुर। अंबिकापुर-प्रतापपुर मुख्यमार्ग में मंगलवार की शाम पेट्रोल-डीजल टैंकर ने बाइक सवार को कुचल दिया। इसके बाद अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर मौत हो गई।

मामला प्रतापपुर थाना क्षेत्र का है। डीजल-पेट्रोल से लोड टैंकर के पलटने से दो चैंबर क्षतिग्रस्त हो गए एवं 9 हजार लीटर पेट्रोल एवं डीजल बह गया। मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। बड़ी संख्या में लोग बाल्टी और बोतल लेकर तेल लेने पहुंच गए। जानकारी के मुताबिक, हिंदुस्तान पेट्रोलियम से अनुबंधित टैंकर क्रमांक सीजी 07 सीजी 4583 रायपुर की ओर से डीजल और पेट्रोल लेकर मंगलवार को बलरामपुर जिले के ओदारी स्थित प्रफुल्ल पटेल के पेट्रोल पंप की ओर जा रहा था। अंबिकापुर-प्रतापपुर मार्ग पर स्थित चिटका बहरा पुल के पास टैंकर सड़क में उछलकर बेकाबू हो गया। टैंकर ने सामने जा रही बाइक क्रमांक सीजी 15 डीई 1989 को पीछे से जोरदार टक्कर मारते हुए पलट गया। मौके पर पहुंची प्रतापपुर पुलिस ने खतरे की आशंका को देखते हुए लोगों को टैंकर से दूर किया।

बताया जा रहा है कि टैंकर के 4500 लीटर के दो चैंबर लीक हो गए, जिससे उसमें भरा पूरा तेल बह गया है। इसमें एक चैंबर पेट्रोल एवं दूसरा चैंबर डीजल का था। तेल बहकर खेत में जमा हो गया, लेकिन पेट्रोल और डीजल के मिक्स हो जाने की वजह से काम के लायक नहीं रह गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को टैंकर से दूर किया। थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह धुर्वे ने बताया कि हादसे में बाइक सवार युवक निकोलस एक्का सरभंजा निवासी की मौत हो गई है। पुलिस ने उसके शव को अस्पताल भिजवाया। वहीं ट्रक चालक और हेल्पर को गंभीर चोटें आई हैं। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि सड़क में झटका लगने के कारण यह हादसा हुआ। झटका लगने से टैंकर का स्टेयरिंग फेल हो गया और टैंकर पलट गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।