Home » बारातियों से भरी पिकअप अनियंत्रित होकर पलटी, एक मासूम की मौत, 9 घायल
छत्तीसगढ़

बारातियों से भरी पिकअप अनियंत्रित होकर पलटी, एक मासूम की मौत, 9 घायल

कोंडागांव। बारातियों से भरी पिकअप अनियंत्रित होकर पलट जाने से एक मासूम की मौत हो गई। वहीं घटना में 9 लोग घायल हुए हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल दाखिल कराया गया है। घटना फरसगांव ब्लाॅक अंतर्गत ग्राम कोनगुड का है।

जानकारी के अनुसार पर्रेबानगांव से पिकअप वाहन में करीब 20 लोग बारात में शामिल होने हाटचपई जा रहे थे। पिकअप वाहन ग्राम कोनगुड के पास पहुंची ही थी कि वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे की जानकारी पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फरसगांव में भर्ती कराया। घटना में एक मासूम की मौत हो गई है।

दुर्घटना के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस फरार वाहन चालक की पतासाजी में जुटी हुई है। मृतक का नाम जीवनलाल नेताम 13 वर्ष पर्रेबानगांव बताया जा रहा हैं, वहीं घायलों में हुल नेताम 15 वर्ष, सतउ शोरी 13 वर्ष, श्रवण शोरी 14 वर्ष, केया शंकर 13 वर्ष, सुरेश नेताम 27 वर्ष, सुधरन मरकाम 23 वर्ष, लक्ष्मीनाथ मरकाम 28 वर्ष, सनबत्ती मराठी 23 वर्ष, सवासना मराठी शामिल है।

Search

Archives