जांजगीर-चांपा। जिले के ग्राम रोहदा में सड़क़ हादसा सामने आया है। हादसे में एक युवक की मौत हो गई। मुर्गी से भरी पिकअप वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। घटना में युवक मदन सिंह कंवर बाइक से उछलकर सड़क़ पर जा गिरा। मामला सारागांव थाना क्षेत्र का है। हादसे के बाद पिकअप चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा है। सिर पर गंभीर चोट के कारण उसकी मौत हो गई।
मदन सिंह शनिवार सुबह अपनी बाइक से बम्हनीडीह जा रहा था। तभी ग्राम रोहदा के मुख्य मार्ग पर एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने लापरवाही से उसकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि वह बाइक से उछलकर सडक़ पर गिर गया। सिर पर गंभीर चोटों के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है। फरार चालक और पिकअप वाहन की तलाश कर रही है।