कोरबा। जिले के दर्री थाना क्षेत्र अंतर्गत सिंचाई कॉलोनी के पास एक पिकअप वाहन हादसे का शिकार हो गया। कोरबा से एनटीपीसी की तरफ जा रही वाहन पुल के ऊपर अंनियंत्रित हो गई और 20 फिट नीचे गिर गई।
इस दुर्घटना में पिकअप में सवार तीन लोग घायल हो गए, जिनमें से एक ही हालत गंभीर बनी हुई है, जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। हादसा होते ही मौके पर अफरा-तफरी की स्थिति निर्मित हो गई। सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम के साथ ही दर्री पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल में जुट गई।