Home » राजधानी में देह व्यापार का भंडाफोड़, ऐप के जरिए भेजते थे लड़कियों की तस्वीरें और रेट, 11 गिरफ्तार
छत्तीसगढ़

राजधानी में देह व्यापार का भंडाफोड़, ऐप के जरिए भेजते थे लड़कियों की तस्वीरें और रेट, 11 गिरफ्तार

रायपुर। तेलीबांधा और सरस्वती नगर थाना क्षेत्र में होटलों के माध्यम से संचालित हो रहे देह व्यापार का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस की कार्रवाई में विदेशी युवतियों को भी देह व्यापार में लाने की पुष्टि हुई है।

पुलिस के मुताबिक 5-6 फरवरी 2025 की रात तेलीबांधा थाना क्षेत्र में एक कार दुर्घटना के बाद पुलिस ने कार सवार युवती और आरोपी से पूछताछ की। पूछताछ के दौरान युवती ने बताया कि वह उज्बेकिस्तान की निवासी है और जुगल कुमार के बुलाने पर मुंबई से रायपुर आई थी। आरोपी भावेश आचार्य (लोक अभियोजक डीआरआई) ने यह भी स्वीकार किया कि उसने जुगल कुमार से संपर्क कर इस युवती को बुलाया और इसके बदले ₹27,000/- का भुगतान किया।

आईजी अमरेश मिश्रा और एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देश पर विशेष टीम का गठन किया गया, जिसमें तेलीबांधा थाना पुलिस और एंटी क्राइम एवं साइबर यूनिट को शामिल किया गया। संयुक्त टीम ने देह व्यापार से जुड़े रवि ठाकरे और जागेंद्र उके उर्फ मोहन को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उन्होंने स्वीकार किया कि वे ऐप के जरिए ग्राहकों को लड़कियों की तस्वीरें और रेट भेजते थे। इसके बाद बृजेश साहा, मोह. साजिद, दिनेश लिलवानी, शेख इमरान, अमित सोनी, रमेन्द्र पाठक, शेख नूरूल हक और दुर्गेश पनागर को गिरफ्तार किया गया।

मुख्य आरोपी पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार

मुख्य आरोपी जुगल कुमार घटना के बाद से फरार हो गया था और पश्चिम बंगाल में छिपा था, जिसे रायपुर पुलिस की टीम ने 24 परगना पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किया। पुलिस ने तेलीबांधा थाना में अपराध क्रमांक 89/25 धारा 4, 5, 7 अनैतिक व्यापार (निवारण) अधिनियम 1956 के तहत केस दर्ज किया। सरस्वती नगर थाना में भी अपराध क्रमांक 22/25 धारा 4, 5, 7 के तहत जुगल कुमार, रवि ठाकरे और जागेंद्र उके के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।

ये है सभी 11 गिरफ्तार आरोपियों की डिटेल

1. रवि ठाकरे (55) – आर.डी.ए. कॉलोनी, रायपुर
2.जागेंद्र उके उर्फ मोहन (29), गुढ़ियारी, रायपुर
3.बृजेश साहा (35), अम्बिकापुर, हाल निवास रायपुर
4.मोह. साजिद (28), संतोषी नगर, रायपुर
5. दिनेश लिलवानी (30), टिकरापारा, रायपुर
6.शेख इमरान (34), टिकरापारा, रायपुर
7. अमित सोनी (28), पुरानी बस्ती, रायपुर
8.रमेन्द्र पाठक (32), डीडी नगर, रायपुर
9.शेख नूरूल हक (49), टिकरापारा, रायपुर
10.दुर्गेश पनागर (25), कवर्धा
11.जुगल कुमार राय (39), पश्चिम बंगाल, हाल निवास रायपुर

Search

Archives